Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की भर्ती 2023 | Chhattisgarh Police Constable Requirement

आज की इस लेख में हम Chhattisgarh Police Constable Requirement 2023 के बारे में जानेंगे, यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के बारे में जानकारी चाहते हैं तो  यह लेख उपयोगी साबित हो सकता है।


छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसमें आपको 5000 से ज्यादा वैकेंसी मिल जाएंगे, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस विभागबंपर वैकेंसी निकली है यदि आप छत्तीसगढ़ की मूलनिवासी है तो आप पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग की रिक्त पदों में आवेदन कर सकते हैं। 

       अगर आप10वीं, 12वीं की शिक्षा पूरा कर लिया है तो छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली हुई CG Police Constable रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 


पुलिस कांस्टेबल की सैलरी  - प्रारंभिक सैलरी (19500) 

सीजी पुलिस ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि 20/10/ 2023 गुरुवार (प्रात 10:00 बजे )
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30/11/ 2023 गुरुवार (रात्रि 11:00 की 59 मिनट) तक कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती पद नाम  -

  • आरक्षण जीडी 
  • आरक्षण चालाक 
  • (आरक्षक)मोची ट्रेड
  • (आरक्षक)धोबी ट्रेड 
  • (आरक्षक)कुक ट्रेड 
  • (आरक्षक)नाई ट्रेड
  • (आरक्षक)कारपेंटर ट्रेड 
  • (आरक्षक)वाटर केरियर ट्रेड
  • (आरक्षक)इलेक्ट्रीशियन ट्रेड 
  • (आरक्षक)स्वीपर ट्रेड  
  • (आरक्षक)मेशन ट्रेड 
  • (आरक्षक)ट्रेलर ट्रेड
  • (आरक्षक)प्लंबर ट्रेड

सीजी पुलिस रिक्त पदों कीनाम और संख्या -

जिला का नाम पदों की सख्या
रायपुर559
भाटापारा98
धमतरी108
गरियाबंद186
महासमुंद92
पीटीएस, माना, रायपुर20
रेल रायपुर181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी
चंदखुरी, रायपुर
22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर48
दुर्ग332
बालोद128
बेमेतरा110
राजनांदगांव160
कबीरधाम120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी228
खैरागढ़-छुईखदान82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव20
बिलासपुर168
मुंगेली139
रायगढ़124
जांजगीर-चांपा28
सक्ती101
कोरबा177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही42
सारंगढ़ – बिलाईगढ़116
जशपुर106
सरगुजा79
कोरिया37
बलरामपुर – रामानुजगंज259
सूरजपुर144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर106
पीटीएस, मैनपाट39
बस्तर365
कोण्डागांव104
कांकेर133
दंतेवाड़ा73
नारायणपुर477
सुकमा139
बीजापुर390
कुल योग5967

CG Police Online Apply Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • पांचवी का मार्कशीट
  • आठवीं का मार्कशीट
  • दसवीं का मार्कशीट
  • 12वीं का मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  ड्राइविंग लाइसेंस

छत्तीसगढ़ पुलिस में वैकेंसी आवेदन शुल्क -

  • सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग  -  ₹200 /-
  • अनुसुचित जाति अनुसुचित जनजाति - 125 /-
आयु सीमा  - 
  • अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2030 को 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • यदि उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आता है और क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है तो उसको 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाती है
  •  विधवा उम्मीदवार और तलाकशुदा महिला को उच्चतर आयु सीमा में शासन द्वारा 5 वर्ष की छूट दी गई है

C.G. Police Constable Online Apply

यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज़ों को अपना पास रखेंगे और आगे दिए गए चरणों को फ़ॉलो करेंगे।
  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आप "Recruitment" जाना है और अब आपको Constable Recruitment का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे 
  • अब आप अपना मोबाईल नंबर से पंजीकरण करे और दिए गए फॉर्म को ध्यान से भरे 
  • इसके बाद आपको अपना IMPORTENT DOCUMENT अपलोड करे और आवेदन शुल्क पे करे 
  • फाइनल सबमिट के बाद आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट करा लेना है 
इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया - 

  • छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा जैसे आरक्षण जीडी के अभ्यर्थी के लिए दस्तावेज की जांच, शारीरिक नाप जोक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, 100 मीटर दौड़, 800  मीटर दौड़ इसके बाद सामान्य ज्ञान का परीक्षा लिया जाएगा।
  • इसके बाद इसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी।
  • आरक्षण चालक एवं आरक्षण ट्रेड के लिए दस्तावेज जांच, शारीरिक नाप जोग होने के बाद पुरुष अभ्यार्थी के लिए 1500  मीटर की दौड़ और महिला अभ्यर्थी के लिए 800 मीटर की दौड़ होगी।
  • इसके बाद लिखित परीक्षा की जाएगी।

विभागीय पीडीएफ -

   सवाल जबाब -

सीजी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

उत्तर - सीजी पुलिस कांस्टेबल की प्रारंभिक सैलरी (19500) 

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर - छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पदों में करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें -
  • सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आप "Recruitment" जाना है और अब आपको Constable Recruitment का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। 
  • अब आप अपना मोबाईल नंबर से पंजीकरण करे और दिए गए फॉर्म को ध्यान से भरे। 
  • इसके बाद आपको अपना IMPORTENT DOCUMENT अपलोड करे और आवेदन शुल्क पे करे। 
  • फाइनल सबमिट के बाद आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट कर लेना है 
इस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

उत्तर -
  • GENERAL / OBC -  ₹200 /-
  • SC/ ST - 125 /-
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े - Whatsapp Group 

आज के इस लेख में हम छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के बारे में जाना। उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा। इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.